उ0 प्र0 डिप्लोमा फॉर्मिसिस्ट एसोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय पर मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

0
25
Oplus_131072

कानपुर। उ0 प्र0 डिप्लोमा फॉर्मिसिस्ट एसोसिएशन के आहवाहन पर जनपद शाखा कानपुर नगर के सदस्यों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जनपद शाखा के अध्यक्ष श्री दिलीप सिंह सचान तथा संचालन जिलामंत्री विवेक सिंह यादव ने किया।

धरने को सम्बोधित करते हुये प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह पटेल ने कहा कि फार्मेसिस्ट संवर्ग की 24 सूत्रीय मांगो पर सरकार को संकारात्मक निर्णय लेते हुये आदेश जारी करने की आवश्यकता है। बैठक में उपस्थित सदस्यों के द्वारा रोष व्यक्त किया गया कि फार्मेसिस्ट चिकित्सा जगत की रीढ़ की हड़‌की कहा जाता है विशेषकर ग्रामीण क्षेत्रो में प्रदान की जा रही स्वास्थ्य सेवाओं में फार्मेसिस्ट की अहम भूमिका होती है। दिलीप सिंह सचान ने पदों के मानकीकरण पर जोर देते हुये कहा कि मरीजो की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुये सी०एच०सी० पर चीफ फार्मेसिस्ट के 2 पद तथा फार्मेसिस्ट के 3 पर अवश्य होने चाहिये। मंत्री विवेक सिंह यादव ने पदनाम परिवर्तन तथा नुस्खा लिखे जाने का अधिकार दिये जाने की मांग पर बल देते हुये कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अन्य संवर्ग नेत्र सहायक को नेत्र परिक्षण अधिकारी, स्टाफ नर्स को नर्सिंग अधिकारी का पदनाम दिया गया है, तो फार्मेसिस्ट का पदनाम परिवर्तित किये जाने में सरकार को कोई परेशानी नहीं होनी चाहिये इससे सरकार पर कोई वित्तीय भार भी नहीं पड़ेगा। अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुये सरकार से मांग की कि फार्मेसिस्टों की 24 सूत्रीय मांगो पर सहानुभूति पूर्वक विचार व्यक्त करते हुये इन मांगो का निराकरण कराया जाये। अन्त में मुख्य मंत्री को सम्बोधित ज्ञापन मुख्य चिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया धरने में प्रमुख रूप से विमल श्रीवास्तव, संजय मिश्रा, अजय सिंह, के०के० त्रिपाती, सुमुरनी विषाती, सीबी समान, जे०पी० प्रजापति, नगेन्द्र वाजपेयी, सपना वर्मा शैलेन्द्र समान, मुकेश शाक्य, देवेन्द्र सुमार, आलोक सोनकर, संजीव साहु नरेन्द्र पाण्डेय, अविनाश यादव, विनोद कनौजिया, अनिल पटेल, दिलीप मिश्रा, राजेश उत्तम, राजकपूर आदि उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here