भिण्ड जिले के 30 कृषक सीखेंगे उद्यानिकी फसलों की खेती की उन्नत तकनीकी

0
42
Oplus_131072

मध्यप्रदेश।उद्यानिकी विभाग भिण्ड द्वारा राज्य के अंदर कृषक प्रशिक्षण सह भ्रमण तीन दिवसीय 30 कृषकों का दल को प्रदेश के आर.व्ही.एस.के.व्ही.व्ही. ग्वालियर, केन्द्रीय आलू अनुसंधान केन्द्र ग्वालियर, के.व्ही.के. मुरैना, सब्जी उत्कृष्टता प्रक्षेत्र नूराबाद मुरैना, शिवपुरी में उन्नतशील कृषकों के प्रक्षेत्र पर टमाटर की खेती व संरक्षित खेती का अवलोकन व भ्रमण के लिये रवाना हुआ है।

भ्रमण दल को कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव द्वारा हरी झण्डी दिखाकर 30 कृषकों के दल को प्रशिक्षण हेतु रवाना किया गया। रवानगी के समय सहायक संचालक उद्यानिकी भिण्ड श्री गंभीर सिंह तोमर, प्रशिक्षण दल प्रभारी श्री रविप्रताप सिंह भदौरिया श्री महावीर सिंह नरवरिया वरिष्ठ उद्यान विकास अधिकारी उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कृषकों को सब्जी उत्पादन, फलों की खेती, औषधीय की खेती, फूलों की खेती व खाद्य प्रसंस्करण से संबंधित उन्नत तकनीकी के बारे में अवगत कराया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here