सरसौल,कानपुर।महाराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहनस मोड़ के पास विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीरवस्था में उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है। हादसे में बाद ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया। वहीं पुलिस मामले की कार्रवाई में जुट गई।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर कोतवाली के कस्बा निवासी रोमी (29) वर्षीय मोटरसाइकिल से महाराजपुर थाना क्षेत्र फत्तेपुरवा गांव में रिश्तेदार के यहां जा रहे थे, तभी रहनस मोड़ के पास विपरित दिशा से आ रहे तेज रफ़्तार ट्रैक्टर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक अनियंत्रित होकर हाइवे किनारे गिर गई। राहगीरों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से बाइक सवार युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार है।
जानकारी के अनुसार चकेरी से प्रयागराज तक एनएचएआई के दिशानिर्देश के बाद हाइवे के कट बंद कर दिए है। जिससे लोगों को काफी परेशानियां हो रही है। लोगों को अंडर पास जाने के लिए से कई किलोमीटर घूम कर जाना पड़ता है। इसलिए वह शार्ट कट अपना कर विपरीत दिशा से वाहन से आते जाते है जिससे आए दिन सड़क हादसे हो रहे है।
महाराजपुर थाना प्रभारी के द्वारा बताया गया कि तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।