सरसौल,कानपुर। महाराजपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरसौल कस्बे में भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत पहुंचे। मौजूद किसानों ने किसानों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष का माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। उन्होंने डीएपी खाद, महंगाई बेरोजगारी आदि समस्याओं को लेकर सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार सभी सरकारी संस्थानों को निजीकरण कर बड़े उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए किया जा रहा है। टिकैत ने बताया कि सरकार किसानों की जमीन को हड़पना चाहती है। उन्होंने कहा कि जब-जब सरकार तानाशाही करेगी तो भाकियू सगंठन सड़कों पर उतर कर आंदोलन करेगा। किसानों की समस्याओं को लेकर संगठन उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयासरत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से,
राधेश्याम मौर्य भाकियू जिलाध्यक्ष कानपुर, रवि प्रताप मंडल अध्यक्ष कानपुर, बउवा सिंह चौहान, अजित सिंह, कल्याण सिंह, अवधेश, हरिओम, मुंशीलाल, आदि लोग उपस्थित रहे




