संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र तरगांव के देशी शराब ठेके के सेल्समैन से कार सवार बदमाशों ने स्कैनर सहित रुपयों से भरा बैग लूटकर भाग निकले, सेल्समैन की सूचना पर मौके पर पहुंचे देशी शराब ठेके के मालिक ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को लूट की तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात कार सवार बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू की है। कार एक घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो है। घटना की जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। घाटमपुर थाना क्षेत्र के तरगांव गांव निवासी ज्ञान सिंह ने घाटमपुर थाने पहुंचकर दर्ज कराए मुकदमे में बताया कि वह गांव के किनारे स्थित देशी शराब ठेके में सेल्समैन है। वह रोजाना की तरह देशी शराब का ठेका बंद करने के बाद बिक्री के रुपए और दुकान का स्कैनर एक बैग में लेकर घर आ जाते थे। देर रात सेल्समैन ने देशी शराब की दुकान बंद करने के बाद बैग में तीन दिनों की बिक्री का रुपए और स्कैनर लेकर घर जा रहे थे। तभी पीछे से कार सवार पांच बदमाश आकर जबरन उनका बैग छीनने लगे। जब उन्होंने विरोध किया तो सभी ने उन्हें पीटकर रुपए से भरा बैग लेकर कार से भाग निकले सेल्समैन ने घटना की सूचना दुकान के मालिक को देने के बाद सेल्समैन ने घाटमपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के साथ घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी,उन्होंने घटनास्थल पर जांच पड़ताल की है। जल्द घटना का पर्दाफास किया जाएगा।
घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि देशी शराब ठेके के सेल्समैन के साथ हुई घटना के खुलासे के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा। पुलिस की टीम कई कई जगह पर दबिश दे रही हैं।