उन्नाव।हर वर्ष कड़कड़ाती ठंड के पहले लाचार,असहाय व गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए सामाजिक कार्यकर्ता डॉक्टर शशांक शेखर शुक्ला धर्मपत्नी पूजा मिश्रा अपने पिता राजकुमार शुक्ला की पुण्यतिथि पर कंबल बितरण करते हैं. इसी तरह इस वर्ष हाफिजाबाद व कुड़ीना गांव में 350 कंबल वितरित किए । तत्पश्चात फ़खरापुर व कुड़ीना में गाँव में भी कम्बल वितरित करके अपने पिताजी को श्रद्धांजलि अर्पित की ।
डॉ शशांक शेखर शुक्ला धर्मपत्ति पूजा मिश्रा हमेशा से ही गरीबों मजलूमों जैसे लोगों के बीच में हर बार ठंड का महीने की शुरुआत होते ही गरीबों के घरों में जाना शुरू कर देती है। गांव में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया। उन्होंने बताया कि क्षेत्र के हर धर्म और समुदाय के जरूरतमंदों को कंबल दिया गया।जिन्हें वास्तविक में कंबल की जरूरत थी उन्हें ढूंढ कर दिया गया।उन्होंने बताया कि निर्धारित रूपरेखा के तहत गरीब लोगों को मदद की जाती है। धर्म और जाति बंधन से दूर हटकर ठंड के मौसम में गर्म कपड़े और कंबल का वितरण किया जाता है।वहीं अन्य दिनों में बच्चों के लिए पाठ सामग्री का वितरण किया जाता है।