पूर्व सांसद अन्नू टण्डन व युवा नेता स्वरित चौधरी ने आसीवन पहुंच कर गुदड़ी शाह बाबा की मजार पर चादर पेश की

0
40
Oplus_131072

उन्नाव।मियागंज विकास खण्ड क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा आसीवन शरीफ में स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के लिए प्रसिद्ध हजरत इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह के 79 वें सालाना उर्स में गुरुवार को दोपहर करीब 3 बजे इकरामुल हक उर्फ गुदड़ी हक शाह बाबा रहमतुल्लाह अलैह की दरगाह पर पूर्व सांसद अन्नू टण्डन व समाजवादी पार्टी के युवा नेता स्वरित चौधरी ने पहुंच कर बाबा की दरगाह पर चादर पेश की साथ ही मुल्क में शांति अमन व भाईचारा कायम रहने के लिए प्रार्थना की।इस अवसर पर दरगाह के सज्जादानशीन अनवार रहमान जीलानी सफवी ने पूर्व सांसद अन्नू टण्डन को तबर्रुक (प्रसाद) दिया इस अवसर पर शुजाउर्हमान सफवी, ज़ैद रहमान सफवी, फैसल रहमान सफवी, जिला पंचायत सदस्य दीबा सफवी, अरबाब उरर्हमान सफवी, जिबरान सफवी, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी रामबरन कुरील,विधानसभा प्रभारी एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य बेग,हाशिम खान,सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here