दो दिवसीय ऑटोफयर का मोतीझील में होगा आयोजन

0
57
Oplus_131072

कानपुर। भारत 6वां ऑटोफयर ,2024 दो दिवसीय ऑटोफेयर मोतीझील में आयोजित करने जा रहा है जिसमें देश भर के 100 से ज्यादा ऑटोमोबाइल उद्योग जगत के नामचीन कंपनिया भाग लेने जा रही है। इस आयोजन को लेकर आर्य नगर स्थित गैंजस क्लब में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया।
प्रेसवार्ता के दौरान ऑटोफयर समिति के चेयरमैन विजय अजमानी ने बताया कि ऑटो मोबाइल कंपनियों द्वारा एक बडी प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कई नामचीन कंपनिया भाग लेगी। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि इस प्रर्दशनी में मुख्य फोकस ईवी वाहनो को लेकर रहेगा। इस एक्सपो का उद्घाटन मुख्य अतिथ विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहकारी समिति के अध्यक्ष विजय कपूर एवं विशिष्ट अतिथि एमएसएमई के ज्वांइट डायरेक्टर वी.के.वर्मा के द्वारा किया जाएगा। दो दिवसीय 21 व 22 दिसंबर ,2024 को होने वाले इस एक्सपो में आम जनता को ऑटोमोबाइल उद्योग में नए अविष्कार और उत्पाद एक ही छत के नीचे देखने को मिलेगा। ऑटोफेयर का संचालन ऑटोवेयर द्वारा किया जाएगा। प्रेसवार्ता के दौरान मुख्य रूप से ई-रिक्शा वेलफेयर के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव, ऑटोफेयर के डिप्टी चेयरमैन केदार यादव, मास्टर ऑफ सेरेमनी डॉ राम प्रकाश ढल, संयोजक अभिनव शर्मा व सह संयोजक अमरनाथ यादव रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here