कानपुर। विष्णुपुरी स्थित श्री नंदलाल खन्ना विद्या मंदिर इंटर कॉलेज एवं एनएलके ग्रुप आफ स्कूल के इंटर ब्रांच के मध्य डिबेट कंपटीशन का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में एनएलके इंटर कॉलेज अशोक नगर व एनएलके एकेडमी मंधना एवं वेंडी हाई स्कूल नारामऊ के प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संचिता कपूर ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों का स्वागत परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य ज्ञान सिंह के द्वारा किया गया। तत्पश्चात तीनों टीमों के प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के निर्णायकों ने तुरंत टॉपिक दिए,
एनएलके इंटर कॉलेज अशोकनगर के प्रतिभागियों का टॉपिक “शुड एनिमल बी यूज्ड फॉर साइंटिफिक रिसर्च।
एनएलके एकेडमी टीम का टॉपिक “विल आई अल्टीमेटली व्यू ह्यूमन एस ए वायरस था नीड्स तो बे इरेडिकेटेड फॉर थे प्लैनेट्स सर्वाइवल” वेंडी हाई स्कूल का टॉपिक था इज पीयर प्रेशर मोर हार्मफुल देन बेनिफिशियल फॉर टीनएजर्स” तीनों टीमों के प्रतिभागियों को पक्ष के लिए 4 मिनट तथा विपक्ष के लिए 4 मिनट दिए गए थे।
जिसमें प्रत्येक टीम के प्रतिभागी पक्ष तथा विपक्ष में अपने तर्को एवं तथ्यों के साथ अपने पक्ष को मजबूती से रखते हुए प्रतियोगिता दो राउंड में संपन्न हुई। जबकि प्रथम राउंड के प्रतिभागियों ने पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखें प्रतियोगिता के दूसरे राउंड में तीनों टीमों के प्रतिभागियों से इंटर्जेक्टर के रूप में एक दूसरे टीम से प्रश्न पूँछते हुए निर्णायक मंडल ने तीनों टीमों के प्रतिभागियों से प्रश्न पूछे। जिसे प्रतिभागियों ने बखूबी जवाब भी दिए। जबकि निर्णायक मंडल में फातिमा डिसेल्वा प्रधानाचार्य वेंडी खलासी लाइन तथा पूर्व छात्र अनूप सिंह रहे।
उपस्थित मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताओं से छात्रों के अंदर छिपी तर्कशक्ति की प्रतिभा का विकास होता है।
विशेष अतिथियों में डायरेक्टर अभिषेक चतुर्वेदी, अवधेश त्रिपाठी वेंडी हाई स्कूल नारामऊ,पल्लवी चंद्र एनएलके पब्लिक प्रधानाचार्य, रूमा चतुर्वेदी निदेशक पीकेएमसी, प्रियंका द्विवेदी प्रधानाचार्य, एनएलके अशोक नगर रही।
कार्यक्रम के सफल संयोजन में नीरू हींगरा एक्टिविटी हेड, राहुल त्रिवेदी कोऑर्डिनेटर, नीता ठाकुर कोऑर्डिनेटर, राकेश तिवारी मीडिया प्रभारी, डॉक्टर आदित्य सिंह एग्जाम इंचार्ज सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा।




