शिक्षक नदारद,बच्चे पहुँचकर खोल रहे विद्यालय,बच्चे बोले गुरु जी चाभी देकर कहते समय से खोल दिया करो

0
56
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।शिक्षा व्यवस्था को सुधारने के लिए डबल इंजन की सरकारी भले ही लाख प्रयाश करके शिक्षा व्यवस्था को तरह तरह की योजनाओं के तहत शिक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में पहुचाने के लिए विद्यालय खोल कर ग्रामीण क्षेत्रो में शिक्षा पहुचाने के लिए भरसक प्रयाश कर रही हो लेकिन उन्ही के विभागीय अधिकारी अनदेखा कर सरकारी विद्यालयो में तैनात शिक्षकों को मनमौजी ड्यूटी व समय पर उपस्थिति होने के लिए खुली छूट देकर शिक्षा को मजाक बना कर सरकार के निर्देशों को पलीता लगाने व लापरवाही करने में कोई कसर नही छोड़ रहे है। ऐसा ही मामला खजुहा विकास खण्ड शिक्षा क्षेत्र के धौरहरा गांव के प्राथमिक विद्यालय का सामने आया है।जहाँ मंगलवार को पड़ताल में प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में विद्यालय के समय पर शिक्षक न पहुँच कर नदारद मिले नौनिहाल बच्चे खुद ही विद्यालय का गेट खोलकर शिक्षकों का घंटो इंतजार करते दिखे।जब की विद्यालय खुलने का समय सुबह 9 बजे से शाम 3 बजे तक का है जिसमे शिक्षकों का विद्यालय में 8.40 में उपस्थिति अनिवार्य है इसके बावजूद शिक्षकों का रवैया समय से पहुचने का नही सुधर रहा।विद्यालय में उपस्थित नौनिहाल बच्चों ने बताया की गुरु जी हमको विद्यालय की चाभी दे जाते है कहते है समय से विद्यालय खोल दिया करो।हम बाद में आएंगे!

इस बावत खजुहा बीईओ पवन द्विवेदी ने बताया की जाँच कर विभागीय कार्यवाही की जायेगी


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here