संदिग्ध परिस्थितियों में युवक ने लगाई फांसी मौत

0
55
Oplus_131072

जाफरगंज,फतेहपुर।थाना क्षेत्र के गजईपुर गांव के बाहर 25 वर्षीय युवक नीरज पुत्र अभिकरन संदिग्ध परिस्थितियों में एक पेड़ में रस्सी के फंदे से फांसी लगाकर दी जान! जानकारी के अनुसार बता दे की मृतक नीरज निवासी घघौरा थाना गाजीपुर से अपने मामा के यहाँ गजईपुर अक्सर घूमने आया करता था हमेशा की तरह मंगलवार को भी मृतक घूमने आया था।समय पर भांजा युवक मामा के घर नही पहुँचा तो भांजे की खोजबीन में सभी जुट गए।गांव के बाहर जंगल की तरफ एक पेड़ पर रस्सी से लटके युवक को गांव के स्थानीय लोगों ने लटका देख पहिचान कर स्वजनों को सूचना दी मौके में पहुँचे स्वजनों ने युवक को पेड़ में लटका देख अचंभित हो गए परिजनों को सूचना मिलते ही स्वजनों सहित मृतक के माता पिता रो रोकर बेहाल दिखे!मृतक के पिता ने आत्म हत्या को नकारते हुए साजिश के तहत हत्या की आशंका जताई है।परिजनों द्वारा घटना की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को दी गयी मौके में पहुँची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

 

इस बावत थाना प्रभारी सुरेश कुमार ने बताया है की शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here