गाली गलौज कर महिला को फायरिंग करने वाला शातिर,315 बोर तमंचा दो जिन्दा कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार,पुलिस ने भेजा जेल

0
30
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र चंदापुर गांव में महिला के साथ फायरिंग के मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू की थी सजेती थाना क्षेत्र के चंदापुर गांव निवासी देवेंद्र सचान की पत्नी शकुंतला देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 11दिसंबर रात सवा नौ बजे नौरंगा बीजेपी मंडल अध्यक्ष संदीप पाल के भाई रोहित पाल उसके भाई रामू और सौरभ के साथ भोलू अवस्थी पर उसके दरवाजे के बाहर आकर गाली देने लगे महिला शोर सुनकर अपनी छत पहुंची तो उन फायर झोंक दिया लेकिन महिला पीछे हट गई जिससे वह बाल बाल बची पुलिस ने सभी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया था बताया गया इससे पहले 8 नवंबर को शकुंतला के बेटे बेटू सचान से रोहित व अन्य साथियों के झगड़ा हुआ था इसके बाद मंडल अध्यक्ष के भदवारा स्थित ढाबे में तोड़ फोड़ की थी जिसकी शिकायत पर पुलिस ने दोनों पक्षों की तरफ रिपोर्ट दर्ज की थी!

महिला शकुंतला देवी के ऊपर फायर झोंकने के आरोपी मु.अ.सं363-24 धारा 351(3) 352/109(1) बीएनएस के वांछित आरोपी भोलू अवस्थी उर्फ अनुज अवस्थी पुत्र सुत्तन अवस्थी निवासी नौरंगा को दबिश देकर एक देशी तमंचा 315 बोर दो जिंदा कारतूस सहित सजेती पुलिस ने गिरफ्तार कर धारा आर्म्स एक्ट बढ़ोत्तरी करते हुए जेल भेज दिया है! एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि आरोपी प्रधानी की रंजिश को मानकर वर्चस्व को लेकर एक दूसरे को नीचा दिखाने को लेकर इसके पहले भी इसके साथियों ने फायरिंग कर क्षेत्र में भय पैदा करने कोशिश करते रहे हैं! उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार विधिक कार्रवाई से अपराधियों पर शिकंजा कसकर क्षेत्र के गांवों के समाज को भयमुक्त बनाना हमारी प्राथमिकता है।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here