राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों का सम्मान के अवसर पर शानदार जश्न का किया गया आयोजन

0
37
Oplus_131072

कानपुर। शीलिंग हाउस के 66 वें फाउन्डर डे पर राष्ट्रीय स्तर पर चयनित छात्रों का सम्मान के अवसर पर शानदार जश्न मनाया गया।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि यश तिवारी अन्तर्राष्ट्रीय युवा मेन्टर, लेखक एवं टेडेक्स स्पीकर, विद्यालय के चेयरमैन परवेज एफ रुस्तम, वाइस चेयरमैन एस.के.धवन, सचिव एवं कोषाध्यक्ष एम.एल.शुक्ला, प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा एवं उपप्रधानाचार्या अलका माली द्वारा द्वीप प्रज्वलन कर किया गया। यश तिवारी ‘एशिया बुक ऑफ रिकार्ड के अनुसार सबसे कम उम्र के उपन्यासकार एवं पुरस्कार विजेता है।

इस अवसर पर टॉकशो में उन्होंनें द माइंडफुल रिवाइवल अनलॉकिंग योर लैटेंट पोटेंशियल के बारे में छात्रों को प्रेरित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया तथा जीवन में अच्छा प्रदर्शन करने एवं सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।

प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि इस प्रेरणादायक टॉकशों ने छात्रों को एक नई दिशा तथा ऊर्जा प्रदान की और उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए तथा जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए प्रेरित करते हुए पढ़ाई से लेकर खेलों तक शीलिंगाइट्स सभी गतिविधियों में आगे है। विद्यालय के राष्ट्रीय स्तर पर विजयी छात्रों को विभिन्न स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन करने एवं इण्टर हाउस खेल आयोजन के विजेताओं को 100मी., 200मी., 400 मी.,लांग जम्प, शॉटपुट, डिस्कथ्रो आदि के लिए सम्मानित किया गया।

राष्ट्रीय स्तर पर विजयी छात्रों का विवरण इस प्रकार है।

अल्बर्ट बैरो मेमोरियल ऑल इंडिया क्रिएटिव राइटिंग प्रतियोगिता में परिनिष्ठा सिंह कक्षा-12 और सुविज्ञा त्रिपाठी कक्षा-9 के लेख प्रतिष्ठित अल्बर्ट बैरो पत्रिका में प्रकाशित हुए। सी.आई.एस.सी.ई.नेशनल शूटिंग टूर्नामेंट में काशवी द्विवेदी कक्षा 12 ने अंडर 19 बालिका वर्ग एवं नेशनल कराटे टूर्नामेंट में अमिषी वर्मा कक्षा 8 ने अंडर 17 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक जीता तथा एस.जी.एफ.आई के लिए भी उनका चयन किया गया। जबकि नेशनल खो-खो टूर्नामेंट में ओपल राकेश कक्षा 8 को अंडर-14 में एस.जी.एफ.आई. के लिए चुना गया और प्रार्थना टण्डन कक्षा 12 ने अंडर 19 में स्वर्ण पदक जीता। तथा नेशनल बास्केटबॉल टूर्नामेंट में नियति जसलानी कक्षा 12 ने अंडर 19 में रजत पदक जीता। विज स्पेल बी प्रतियोगिता में ओजस्वित पसरीचा कक्षा 10 ने दूसरा स्थान हासिल किया।

सोनी चैनल द्वारा आयोजित क्विजर ऑफ द इयर में ओजस्वित पसरीचा और आशमन त्रिपाठी तृतीय रनरअप रहे। विद्यालय के छात्र ओजस्वित ने आईसीएसई 2024 की बोर्ड परीक्षा में 99 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय का नाग रोशन किया।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया गया तथा प्रधानाचार्या वनिता मेहरोत्रा ने छात्रों के प्रयासों की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here