बाइक में बुलेरो गाड़ी की टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत, स्वजनों में मचा कोहराम

0
39
Oplus_131072

खागा,फतेहपुर।धाता थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास बीती रात एक तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो की बाइक में टक्कर लगने से बाइक सवार एक लगभग 28 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के हरचंदपुर गांव निवासी सलमान 28 वर्षीय पुत्र जान मोहम्मद बाइक से थाना क्षेत्र के ही अपनी ससुराल सरवनपुर नेंदौरा गांव आया था। जहां से वापस घर लौटते समय बीती देर रात जैसे ही बाइक सवार पड़री गांव के पास पहुंचा सामने से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित बुलेरो गाड़ी ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दिया।
बाइक बुरी तरह छतिग्रस्त हो गई।
बाइक चालक सलमान गम्भीर रूप से घायल हो गया।
राहगीरो की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे के बावत स्वजनों को सूचित कर घायल को इलाज के लिए आनन फानन निजी साधन की सहायता से नजदीक की धाता सीएचसी भेजवाया। जहां घायल की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे प्रयागराज शहर के लिए रिफर कर दिया।
जहां के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक की दर्दनाक मौत हो गई।
डॉक्टरों द्वारा मौत की पुष्टि की जाते ही स्वजनों में करुण क्रंदन मच गया। जो कि रोते बिलखते शव को लेकर घर पहुंचे जिन्होंने युवक की मौत की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने म्रतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बुलेरो चालक हादसे के तुरन्त बाद बुलेरो समेत मौके से फरार हो गई।
पुलिस फरार बुलेरो व चालक की सुरागरशी में जुट गई है।
आकस्मिक घटित हादसे में हुई युवक की मौत की खबर सुनते ही म्रतक के ससुरालीजनों व स्वजनों में हाहाकार मच गया।
पत्नी समेत सगे सम्बन्धी व नाते रिश्तेदार रो रो कर बेहाल रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here