डॉक्टरों ने कूल्हे का पुनः प्रत्यारोपण कर मरीज़ को दी नई जिंदगी,आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत कूल्हे का हुआ पुनः प्रत्यारोपण

0
53
Oplus_131072

कानपुर। एक वर्ष से अपने बाएँ कुल्हे की दिक्कत से परेशान एक 60 वर्षीय बुजुर्ग का डॉ संजय कुमार के दिशा निर्देशन में उनकी टीम ने कप-केज-कप एसेम्बली) विधि से मरीज़ का सफल ऑपरेशन किया। ऑपरेशन के बाद बुजुर्ग मरीज़ पूरी तरह से स्वस्थ है।

अस्थि रोग विभागाध्यक्ष डॉ संजय कुमार ने बताया कि जाजमऊ निवासी 60 वर्षीय मरीज मो० शकील अहमद पुत्र स्व० मो० जलील अहमद, जो कि एक वर्ष से अपने बाएँ कुल्हे की दिक्कत से परेशान थे। मरीज ने जून 2023 में चोट लगने के कारण दिनांक जुलाई, 2023 को जिला हमीरपुर के अस्पताल में बाएँ कुल्हे का पूर्ण प्रत्यारोपण ऑपरेशन कराया था। ऑपरेशन के बाद मरीज को डिस्चार्ज कर घर भेज दिया। मरीज के बाएँ कुल्हे में हमेशा दर्द बना रहता था और वह चलने फिरने में असमर्थ थे तथा ऑपरेशन के आठ माह के बाद आपरेशन की जगह से मवाद भी आने लगा। कूल्हे की हड्‌डी गल गयी थी, बाया पैर छोटा हो गया था और संक्रमण भी फैल गया। तमाम चिकित्सको को दिखाने के बाद भी उन्हें संतोषजनक उपचार नहीं मिल पाया। मरीज मो० शकील अहमद ने 05 जुलाई, 2024 को हैलट के आर्थों ओ०पी०डी० में डा० चेतन सिहं को दिखाया। मरीज की उचित जांचों के पश्चात संक्रमित कुल्हे का इम्प्लॉट निकाल कर एंटीबॉयोटिक बोन सिमेन्ट का स्पेसर लगाया जिसके बाद संक्रमण समाप्त हो गया। सजे बाद डा० प्रो० संजय कुमार के निर्देशन में डा० चेतन सिंह, डा0 रवि गर्ग एवं उनकी टीम और ऐनेथसिया टीम (डा० नेहा मिश्रा, डा० मिनाक्षी-एस०आर०) द्वारा बाएं कूल्हे का पुनः प्रत्यारोपण (कप-केज-कप असेम्बली) विधि से सफल ऑपरेशन किया गया। मरीज का पूरा ऑपरेशन आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत निःशुल्क उपचार किया गया। मरीज के पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद मरीज की छुट्टी कर दी गयी। मरीज के आपरेशन को तीन माह हो चुके है. उसमें कोई इन्फेक्शन नहीं है और उनके दोनों पैर बराबर है तथा उनके तीमारदारों ने डाक्टरों एवं अस्पताल का आभार व्यक्त किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here