अमौली,फतेहपुर। कस्बे में लगने वाला मेला प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी ऐतिहासिक मेले की शुरुआत मेला कमेटी के अध्यक्ष अवधेश तिवारी ने श्री राम की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर 153 वें मेले का उद्घाटन किया।कमेटी के अन्य पदाधिकारियों ने भी प्रभु श्री राम की प्रतिमा में फूल माला व दीप प्रज्वलित कर मेले का शुभारंभ करते हुए कमेटी के सभी सदस्यों ने प्रथम दिवस में आये हुए मेले में आगंतुकों का आभार जताया।मेला के प्रथम दिवस में शंकर पार्वती,राधा कृष्ण,राम लक्ष्मण, हनुमान की मनमोहक झांकियां व हनुमान,सुग्रीव,जामुवन्त के स्वरूप कस्बे की गलियों से डीजे बैंड बाजे के साथ नाचते गाते हुए पहुँचे। मेला प्रांगण में बने रावण की प्रतिमा के पास पहुँच कर घण्टो राम रावण का युद्ध हुआ अंत में राम ने रावण का वध किया इसके पश्चात जय श्री राम जय घोष के साथ प्रथम मेला का सुभारम्भ हुआ। इस मौके पर अध्यक्ष अवधेश तिवारी कोषाध्यक्ष महेश देव तिवारी,प्रबंधन मंत्री जगत त्रिवेदी,संयुक्त मंत्री सुरेश सोनकर,प्रचार मंत्री रामसेवक त्रिवेदी,सोनू सोनकर,सत्यम त्रिवेदी,सहित अन्य पदाधिकारी हजारों की संख्या में क्षेत्रीय लोग व सुरक्षा की दृष्टि से चाँदपुर थाना प्रभारी राजेन्द्र सिंह सहित मय फ़ोर्स उपस्थित रहा।