डबल मर्डर से दहला फतेहपुर युवक के शव के बाद मिला नाबालिक युवती का शव, असोथर क्षेत्र में फैली सनसनी

0
28
Oplus_131072

 

नवयुवक व नवयुवती की गोलीमार कर नृशंस हत्या

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल

बताते चलें कि एक दिन पूर्व शाम 22 वर्षीय नवयुवक का भी बरामद हुआ था रामनगर कौहन गांव के जंगल से हत्यायुक्त शव

पुलिस मामले को प्रेम प्रंसग की थ्योरी मान रही

आनर किलिंग को लेकर असोथर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म, पुलिस के लिए डबल मर्डर का पर्दाफाश करना बना चुनौती

दोहरे हत्याकांड के को अंजाम देने वाले मास्टरमाइंड अपराधी पुलिस की पकड़ से दूर, सुरागकशी में जुटी पुलिस

फतेहपुर ।असोथर थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम को रामनगर कौहन गांव के रहने वाले आशु सिंह पुत्र भूननु सिंह उम्र 22 वर्ष के सीने में गोलीमार कर हत्यायुक्त शव पुलिस ने रामनगर कौहन गांव के जंगल में बरामद किया था।_

_जिस पर स्थानीय पुलिस ने परिजनों की सूचना पर अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया था।_

_वहीं शनिवार की सुबह रामनगर कौहन गांव के अरहर खेतों में एक नाबालिग किशोरी का शव अस्त- व्यस्त अवस्था में ग्रामीणों ने देखा और गांव के लोगों ने पुलिस को सूचना दिया।_

_युवती का शव मिलने कि जानकारी जैसे ही ग्रामीणों को हुई तो मौके पर भारी भीड़ लग गई।_

_मृतक युवती के पिता योगेंद्र सिंह उर्फ पिंटू सिंह का कहना है कि उसकी बेटी के ज्यादती हुई हैं क्योंकि वह समाज में ऊंचा बोलता है उसने बताया कि ने बताया कि वह बीते दिन शुक्रवार की सुबह काम पर निकल गया था और जब शाम को घर पहुचा तो बेटी घर से गायब थी उसकी बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद सीने में गोली मारकर हत्या की गयी है।_

_पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांचकर जल्द से जल्द हत्यारो को गिरफ्तार कर सख्त से सख्त सजा दिलाये।_
_अगर बेटी के हत्यारे को गिरफ्तार करने में लापरवाही बरती गई तो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर न्याय की मांग करेगा_
_सूचना पर पहुची असोथर पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।_

_नवयुवक व नवयुवती के डबल मर्डर से क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाओं का बाजार भी गर्म है।_

_हालांकि पुलिस इस मामले को प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग से जोड़कर देख रही है..!जबकि सूत्रों के हवाले से ग्रामीणों के बीच आनर किलिंग को लेकर भी दबी जुबान चर्चा प्रकाश में आई है।_

_कुछ लोगों का यह भी मानना कि नवयुवक व नवयुवती का आपस में प्रेम प्रंसग था, लड़की शायद अपने प्रेमी से शादी करने के लिए जिद में अड़ी हुई थी इसी बात को लेकर कुछ दिन पूर्व कुछ वाद – विवाद की चर्चा है अब यह तो पुलिस की जांच में निकल कर सामने आएगी कि प्रेम प्रंसग के जिसके चलते विरोध में ही उन दोनों की नृशंस तरीके हत्या कर दी गई या कोई अन्य कारण था_

_परिजनो की सूचना पर मौके पर स्थानीय पुलिस और प्रयागराज जोन के आईजी के प्रेम कुमार गौतम के भी मौके पर पहुंचने की सूचना रही लेकिन वह किसी अन्य कार्यक्रम में व्यस्तता के कारण वह घटनास्थल नहीं पहुंच सके ।_
_जिलें के पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने पूरे घटनास्थल समेत पीड़ित परिवार के घरों का निरीक्षण किया .._
_असोथर के प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मौर्य ने बताया कि किशोरी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच पड़ताल किया जा रहा है।_

_वहीं पूरे मामले में अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि युवक-युवती की हत्या प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग के चलते प्रतीत होती है_ _मामले के खुलासे को लेकर टीम गठित की गई है और जल्द ही सफल अनावरण किया जाएगा_
_उन्होंने बताया कि दुष्कर्म जैसी बात मृतक युवती के परिजनों द्वारा कहीं जा रही है, मामले की सही स्थिति पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही क्लियर होगी .._

_इस डबल मर्डर से क्षेत्र में सनसनी फैली रही , सुरक्षा की दृष्टि से जरौली और रामनगर कौहन गांव एक ट्रक पीएससी बल और असोथर थाने समेत गाजीपुर थाना, किशनपुर थाना , थरियांव थाना , हथगांव थाना , सुलतानपुर घोष थाने की फोर्स मौके पर मौजूद रही ।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here