हर घर जल योजना में भारी फर्जीवाड़ा,भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी हर घर जल योजना

0
33
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।जनपद में हर घर जल योजना के तहत हो रहे कार्यो में भारी फर्जीवाड़ा का मामला सामने आया है।सरकार एक तरफ घर घर जल पहुचाने के लिए हर घर जल योजना के तहत जनपद के प्रत्येक ग्राम सभा में टंकी बनवाकर पाईप लाइन डाल कर घर घर स्वच्छ पेयजल पहुचाने के लिए करोड़ो रूपये ख़र्च कर रही तो दूसरी ओर देखा जाये तो यह योजना भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है।जिसमे बड़ा फर्जीवाड़ा हुआ है।बता दे की अमौली विकास खण्ड के अंतर्गत प्रत्येक ग्राम सभा में हो रहे हर घर जल योजना के तहत ग्राम सभाओं में टंकी बनवाकर पाइप लाइन डाल कर कही कनेक्शन दिए गए तो कही कनेक्शन ही नही सिर्फ कागजों में विभागीय अधिकारी सहित ठेकेदार गुमराह कर कागजों में लाखों रूपये तो खफा दिए लेकिन धरातल में यह योजना के तहत हो रहे कार्य ठप पड़े हुए है।विकास खण्ड के मदरी ग्राम सभा में योजना के तहत बन रही टँकी व पाईप लाइन डाल कर ठेकेदार अधूरा ही काम छोड़ कर भाग निकले ग्राम प्रधान व जिम्मेदार ब्लॉक के अधिकारी भी चैन की नींद सो रहे है।ग्रामीणों ने जिम्मेदार विभागीय अधिकारियों के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है की विभागीय अधिकारियों व ठेकेदार की लापरवाही से पाइप लाइन डाल कर सड़को को खराब किया अब लाइन तो पड़ गयी लेकिन अभी तक घर में हुए कनेक्शन के बाद भी घर घर पानी नही पंहुचा है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here