कानपुर। फाउण्डर ऑफ सेलेब्रेटिंग ग्रीन फिंगर्स द्वारा “ द ग्रीन कार्निवाल सेलेब्रेटिंग द कलर ऑफ लाइफ के दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन पावर्ती बांगला रोड स्थित उन्नित लॉन तिलक नगर मेें किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ कानपुर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने दीप प्रज्जवलन कर किया। इस मौैके पर कई तरह के पौधो की प्रदर्शनी भी लगाई गई।
ग्रीन फिंगर्स की फाउण्उर प्रीति सिंह ने बताया कि पर्यावरण को संरक्षित करने व पौधो तथा डस्टबिन मैनेजमेंट को मैनेज करने के उद्देश्य से एनजीओ की तरफ से दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में जे.के.स्कूल के बच्चो के द्वारा डांस प्रस्तुत किए तथा मिट्टी से निर्मित वस्तुओं की प्रदर्शनी लगायी गई। हजारो प्रजातियों के पौधो की प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में लोग पहुंचे औैर पौधो की खरीदारी की। प्रीति सिंह ने बताया कि वह पर्यावरण संरक्षण के लिए बीते 10 वर्षो से लगातार काम कर रही है साथ ही उन्होंने हजारो की संख्या में वृक्षारोपण किया जिसकी देखभाल आज भी की जा रही है। वहीं कार्यक्रम में मरीजो के लिए एक एम्बुलेंस जे.एल.आर.रोहतगी को जिलाधिकारी के माध्यम से भेंट स्वरूप संस्था ने दी ताकि गरीब मरीजो के आवागमन को सरल बनाया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पदमश्री प्रकाश सिंह पूर्व डीजीपी यूपी/असम पुलिस, डॉ सैफाली राज, डॉ सुषमा चिकित्सा अधीक्षक जे.एल.आर. रोहतगी रही।