इस्माइल कूल प्वाइंट: अधिकृत वोल्टास सर्विस सेंटर का भव्य उद्घाटन संपन्न

0
26
Oplus_131072

फतेहपुर। शहर के प्रसिद्ध सर्विस सेंटर इस्माइल कूल प्वाइंट के वोल्टास अधिकृत सर्विस सेंटर की भव्य रीओपनिंग 12 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई। इस अवसर पर वोल्टास परिवार के वरिष्ठ अधिकारी और डीलरों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को खास बना दिया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में वोल्टास रीजनल सर्विस हेड श्री भूपेंद्र कुमार सिंह, वोल्टास बीएसएम श्री राजकरण यादव, वोल्टास बेको सर्विस मैनेजर श्री प्रदीप कुमार, वोल्टास डिस्ट्रीब्यूटर श्री अशोक ओमर जी, और वोल्टास डीलर अनीस अहमद उपस्थित रहे। इन सभी गणमान्य व्यक्तियों ने टीम को अपने बहुमूल्य अनुभव साझा करते हुए सेवा क्षेत्र में सफलता के कई अहम मंत्र दिए।

वोल्टास के वरिष्ठ अधिकारियों ने टीम को यह समझाया कि ग्राहकों के साथ हमारा बर्ताव, हमारे ड्रेस कोड और बॉडी लैंग्वेज से ही ग्राहक हमें जज करते हैं। उन्होंने टीम को यह भी सिखाया कि कस्टमर के साथ बातचीत कैसे करनी चाहिए, उन्हें खुश और संतुष्ट कैसे रखना है, और उन्हें उच्च-स्तरीय सेवा प्रदान करने के तरीके क्या हैं।

इस्माइल कूल प्वाइंट के मुख्य संचालन अधिकारी सहनूर आलम (शीबू) ने कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों और वोल्टास टीम का धन्यवाद देते हुए कहा, “आज का दिन हमारे लिए खास है। वोल्टास परिवार ने हर कदम पर हमारा साथ दिया, हमें गाइड किया और हमें इस मुकाम तक पहुंचाया। हमारी पूरी टीम ने मिलकर इस कार्यक्रम को सफल बनाया है। हम वोल्टास के साथ इस नई शुरुआत में उत्कृष्ट सेवाएं देने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

इस आयोजन में मोहम्मद शाहिद (सीओओ), उदित गुप्ता (प्रबंध निदेशक), सुमित सोनी (महाप्रबंधक), और आमिर खान एवं फैजान खान (कार्य प्रबंधक) ने मिलकर सभी व्यवस्थाओं को सफलतापूर्वक संभाला। हमारे इस्माइल कूल प्वाइंट की पूरी टीम ने भी पूरे समर्पण और मेहनत के साथ इस कार्यक्रम को शानदार बनाया।

इस्माइल कूल प्वाइंट अब वोल्टास की अधिकृत सेवाओं के साथ ग्राहकों की उम्मीदों पर खरा उतरने और सेवा के क्षेत्र में नए मानक स्थापित करने के लिए तैयार है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here