गुजरात।पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद मण्डल पर दिनांक 12.12.2024 को नवगठित मण्डल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (DRUCC) की प्रथम बैठक का आयोजन मण्डल रेल प्रबंधक कार्यालय, अहमदाबाद में किया गया। बैठक के प्रारम्भ में समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनु त्यागी ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया।
समिति के अध्यक्ष एवं मण्डल रेल प्रबंधक श्री सुधीर कुमार शर्मा ने अहमदाबाद मण्डल पर चल रही विभिन्न गतिविधियों एवं विकास कार्यों से समिति के सदस्यों को अवगत कराया। उन्होने माननीय सदस्यों को आश्वस्त किया की यात्री सुविधाओ का विकास अहमदाबाद मण्डल की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इसके लिए हर सम्भव प्रयास किए जा रहे है तथा आने वाले कुछ समय में और आधुनिक सुविधाएँ मण्डल पर देखने को मिलेगी। उनकी उचित माँगों पर मंडल द्वारा शीघ्र समाधान किया जाएगा।
समिति के सचिव व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री अनु त्यागी द्वारा प्रजेंटशन के माध्यम से अहमदाबाद मण्डल की उपलब्धियों के बारें में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि अहमदाबाद मण्डल के अहमदाबाद, साबरमती, गांधीधाम एवं भुज स्टेशनों का मेजर रीडेवलपमेंट किया जा रहा है साथ ही 16 रेलवे स्टेशनों का अमृत स्टेशन योजना के अंतर्गत रीडेवलपमेंट कार्य भी प्रगति पर है। इन कार्यों के पूर्ण होने पर हम हमारे सम्मानित यात्रियों को अधिक से अधिक सुविधाएं प्रदान करने में समर्थ होंगे। श्री त्यागी ने कहा कि इस दौरान इंफ्रास्ट्रक्चर कार्यों जैसे डबलिंग, गेज परिवर्तन, इलेक्ट्रिफिकेशन और स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य को गति मिली है।
इस बैठक मे उपस्थित सदस्यों के साथ अपने-अपने क्षेत्रों से संबन्धित यात्री सुविधाओं को बढ़ाने,रेलवे संबंधी समस्याओ के शीघ्र निराकरण करने व उनकी उचित मांगो पर सकारात्मक विचार विमर्श किया।
इस आयोजित बैठक में सर्वश्री हिंगोरभाई रबारी, जामाभाई देसाई, भगवानभाई पटेल, भगवानदास पटेल, राजेशकुमार पंचाल, संजय कुमार ब्रह्मभट्ट, जितेंद्र कुमार लेउवा, दीपक कुमार चौधरी, संजय भाई पटेल, दिलीपभाई पंड्या, किशोर ठाकुर, क्षितीश मदनमोहन शाह एवं रमेश भाई संगानी उपस्थित रहे तथा इस अवसर पर मण्डल के सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित भी रहे।