कानपुर। यूरो किड्स केशव पुरम की ओर से सेठ.एम.आर जयपुरिया स्कूल आजाद नगर में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ रतन राठौर फिल्म कलाकार एवं समाज सेवीका अदिति शुक्ला ने किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या निकिता बजाज के साथ सभी के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। सभी शिक्षकों और स्टाफ को उनके उत्कृष्ट प्रयासों के लिए शुभकामनाएंभी दिया।
कार्यक्रम में तीन से सात साल के नन्हे बच्चों ने ओलंपिक थीम में विभिन्न खेल प्रतिस्पर्धाओं ने भाग लेते हुए अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया जिसमें बच्चों द्वारा अलग-अलग परिधानों में ट्रेन रेस, बाल बैलेंसिंग, रिले रेस, पिरामिड, नृत्य जैसे अनेक प्रतियोगिताओं में अपने कौशल प्रदर्शन किया। दर्शकों ने छात्रों के प्रदर्शन की भरपूर सराहना किया। तत्पश्चात विद्यालय प्रबंधन ने सभी प्रतियोगियों और विजेताओं को पुरस्कार देकर कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।