संवाददाता,घाटमपुर।साढ थाने में तैनात हेड कांस्टेबल की हार्ट अटैक से मौत हो गई स्टाफ के साथियों ने आनन फानन पहुंचाया सीएचसी भीतरगांव जहां डाक्टरों ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया।
जिला इटावा के सैफई निवासी अम्बरीष कुमार घाटमपुर के साढ़ थाने में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात थे। घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि हेड कांस्टेबल को 27 नवंबर को हार्ट अटैक पड़ा था। इसके बाद कार्डियोलॉजी में दिल का ऑपरेशन हुआ था। जिसमें हेड कांस्टेबल के एक स्टेन पड़ा था। डिस्चार्ज होने के बाद वह घर चले गए थे। बीते दस दिसंबर को उन्होंने साढ़ थाने पहुंचकर ड्यूटी ज्वाइन की थी। देर रात वह कमरे पर सोने चले गए थे। सुबह जब दरवाजा नहीं खोला तो साथी पुलिस कर्मियों ने दरवाजा खोलकर देखा तो हेड कांस्टेबल मृत अवस्था में पड़े हुए थे। पुलिसकर्मी आनन फानन हेड कांस्टेबल को भीतरगांव सीएचसी लेकर पहुंचे।जहां डॉक्टर ने हेड कांस्टेबल को मृत घोषित कर दिया। साढ़ थाना प्रभारी ने केपी सिंह ने घटना की सूचना अधिकारियों को देने के साथ हेड कांस्टेबल के परिजनो को दी। पुलिस ने हेड कांस्टेबल के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।