संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के गांव परास निवासी भोला संख्वार ने बताया कि वह गांव निवासी अपने साथी ट्रैक्टर चालक के साथ ईंट भट्ठे से ईंट लादकर कानपुर मंडी जा रहे थे, तभी घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर सागर हाइवे पर स्थित जगन्नाथपुर गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप ने ट्रैक्टर ट्रॉली ने आमने सामने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी,कि ट्रैक्टर के दो हिस्सों के टुकड़ों में बंट गया और ईंट लोड ट्रॉली खाई में पलटी गई मौके से निकल रहे घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने लोगो से घटना की जानकारी जुटाई लोगो ने ट्रैक्टर चालक को दबे होने की अशंका जताई है।उन्होंने पीएनसी की टीम की मदद से लगभग आधा घंटे खाई के आसपास ट्रैक्टर चालक की तलाश की। लेकिन कुछ नहीं मिला इसके बाद पुलिस ने हाइवे पर खड़े क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा दिया है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाया गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद हाइवे पर क्षतिग्रस्त वाहनों के खड़े होने के चलते जाम के हालात बन गए। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने हाइवे पर एक लेन चलवाकर यातयात बहाल कराने के साथ पीएनसी क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनो को किनारे हटवा दिया है।