मानव श्रृंखला बनाकर श्रीमद्भागवत गीता ज्ञान से जीवन को सार्थक करने का दिया संदेश

0
27
Oplus_131072

कानपुर।इंटरनेशनल सेंटर इंग्लिश स्कूल कानपुर एवं प्रो. एच.एन, मिश्रा कॉलेज ऑफ़ एजुकेशन कानपुर के अध्यक्ष एड०सुष्मित मिश्रा के संरक्षण में गीता जयंती के शुभ अवसर पर विद्यालय एवं महाविद्यालय के विद्यार्थियों एवं शिक्षकों द्वारा मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस मानव श्रृंखला के निर्माण के माध्यम से महान ग्रंथ श्रीमद्भागवत गीता को सभी भारतवासियों तक पहुंचा कर उन्हें जीवन को सार्थक बनाने का संदेश भी दिया गया।

इस महा ग्रंथ के ज्ञान से व्यक्ति को दुख, क्रोध, लोभ और अज्ञानता के दलदल से बाहर निकालने के लिए प्रेरित करता है।
महाविद्यालय की प्रबंध समिति के अध्यक्ष सुष्मित मिश्रा ने मानव श्रृंखला निर्माण करने की अगुवाई की एवं विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्रबंध समिति की सदस्या पल्लवी मिश्रा, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो० मनोज कुमार प्रजापति, स्कूल की प्रधानाचार्या सुमालिका प्रभात, एवं निर्देशिका मृदु चौहान, तथा समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण व विद्यार्थी उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here