संवाददाता,घाटमपुर। सजेती थाना क्षेत्र गांव बीरबल अकबरपुर निवासी शांति देवी पत्नी रामनरेश 45 अपनी बहिन रामवती व पुत्र छोटू के साथ बाइक से हमीरपुर से गठिया बात का इलाज कराकर घर वापस घर लौट रही थी तभी सोमवार शाम 6 बजे जैसे हीआनूपुर मोड़ के पास रानीपुर रोड के सामने हाइवे किनारे पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार डंपर बाइक में मारकर टक्कर मारते हुए मौके से भाग निकला टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक में बैठी महिला शांति देवी रोड की दाहिने गिर गई जिसके ऊपर से डंपर शांति देवी को कुचल कर भाग निकला जिससे महिला शांति देवी की मौके पर मौत हो गई जबकि मृतक की बहिन व बेटा रोड से बाएं तरफ गिरने से दोनों साफ बच गए सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस ने महिला को भेजा सीएचसी घाटमपुर जहां डाक्टरों महिला को मृत घोषित कर दिया है महिला के दो पुत्र और एक पुत्री थी जिसकी तीन साल पहले बीमारी से मौत हो गई थी! मृतक महिला का पति रामनरेश सूरत में प्राइवेट नौकरी करता है जिसे सूचना दे दी गई है!एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि घटना के समय शांति देवी की दाहिने रोड की तरफ गिरने से मौत हुई है जबकि मृतक की बहिन व बेटा छोटू बाएं गिरने से बच गए हैं। डंपर को कब्जे में ले लिया गया है महिला के शव को महिला पी एम के लिए भेजा गया है! तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी! दुखद घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।