घाटमपुर में सूने घर से लाखो की चोरी,शादी समारोह में शामिल होने गया परिवार,ताला तोड़13 हजार की नगदी समेत जेवरात पार, पुलिस जांच में जुटी

0
45
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।नगर में रहने वाला एक परिवार शादी समारोह में शामिल होने अपने रिश्तेदारी में गया था। वापस लौटने पर घर के ताले टूटे देख चोरी की घटना की हुई जानकारी परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर रही है।

फोटो नव हिन्दुस्तान पत्रिका।

घाटमपुर थाना क्षेत्र के मोहल्ला कटरा निवासी रिजवान पुत्र स्व. मुज्जन अंसारी ने सोमवार सुबह घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बीते 28 नंबर को घर में ताला लगाकर अपनी पत्नी बच्चों व मां के साथ चाचा के यहां शादी समारोह में शामिल होने गए थे। जब वह लोग वहां से वापस घर आए तो उनके घर के कमरे के साथ अलमारी बक्सों के ताले टूटे हुए पड़े थे। घर में रखा सामान इधर उधर बिखरा पड़ा हुआ था।अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर 13,000 रुपए की नगदी समेत लाखों के कीमत के जेवरात चोरी ले गए हैं। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि चोरी की सूचना मिली थी। जांच की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here