उन्नाव।बांगरमऊ क्षेत्र के हरदोई मार्ग पर स्थित एक होटल में रविवार को समाजवादी पार्टी की विधानसभा क्षेत्र स्तरीय बैठक हुई। बैठक में पार्टी के वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सी के त्रिपाठी ने कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ पर नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और फर्जी मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से पृथक कराने का निर्देश दिया।
वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने कहा कि पार्टी संगठन को बूथ स्तर पर सुदृढ़ करें और प्रत्येक वर्ग के लोगों को पार्टी से जोड़े। तभी चुनाव में आसानी से कामयाबी हासिल हो सकेगी। पूर्व विधायक बदलू खां ने अपने कार्यकाल के दौरान क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों की लंबी फेहरिस्त पेश की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बांगरमऊ को तहसील का दर्जा दिलाने, गंगा और कल्याणी नदियों के आधा दर्जन पुल निर्मित कराने सहित दर्जनों विकास कार्यों का लेखा-जोखा लेकर मतदाताओं के बीच पहुंचने और उन्हें पार्टी से जोड़ें। सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय महासचिव संजीव त्रिवेदी ने कहा कि भाजपा सरकार में सबसे अधिक पीड़ित किसान है। महंगी खाद और बीज तथा डीजल जैसी ज्वलंत समस्याएं अवगत कराते हुए पार्टी की नीतियों को भी किसानों के समक्ष पेश करें। बैठक का संचालन करते हुए पार्टी के वरिष्ठ नेता आलोक त्रिपाठी ने हर बूथ पर खासकर ब्राह्मण मतदाताओं को पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराकर उन्हें सम्मान दें। बैठक की अध्यक्षता रामपाल कुशवाहा ने की। बैठक में जिला पंचायत सदस्य रमेश रावत, रामनरेश यादव, आजाद प्रधान, गुलिस्तान खान, सुरेंद्र कुशवाहा, डॉ फ़ख़रुद्दीन, राहुल शुक्ला, मनीष दीक्षित, सुभाष मिश्रा, राजेश यादव, मुफीस, सूर्य कुशवाहा, अनुराग त्रिपाठी व फुरकान अली आदि सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता शामिल हुए।