उन्नाव।ग्राम उनवा स्थित मंदिर प्रांगण से श्री राम शोभायात्रा दिनांक 14 दिसम्बर 2024 प्रातः 11 बजे संत विद्वत जनों के सानिध्य मे सैकड़ो भक्तो की जयजयकार भजन कीर्तन के साथ निकलकर ग्राम के विभिन्न मठ मंदिरो मे पूजन अर्चन क़र जमालूद्दीनपुर अटवा से होते हुए प्राचीन भिनंकी पुर हनुमान जी के दरबार मे आराधना वंदना क़र भुवनेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे सम्पन्न होंगी, 15 से 17 तक संत सम्मेलन, 18 कन्याभोज हवन सांस्कृतिक आयोजन मे आप सादर आमंत्रित है,, उक्त आयोजन के दौरान विभिन्न क्षेत्रो उत्कृष्ट कार्य करने वाली प्रतिभाओ का उत्साहवर्धन भी प्रतीक चिन्ह अंगवस्त्र प्रदत्त क़र किया जाएगा।