प्रसिद्ध सूफी सन्त गुदड़ी शाह बाबा के उर्स का हुआ आगाज

0
29

उन्नाव।मियाँगंज आसीवन स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के लिऐ प्रसिद्ध सूफ़ी सन्त सैय्यद इकरामुल हक़ उर्फ गुदड़ी शाह बाबा के 79 वें सालाना उर्स का आगाज़ बाद नमाज़े फर्ज क़ुरआन ख्वानी व बाद नमाज़े ईशा मिलाद की महफ़िल के साथ हुआ।ये जानकारी देते हुवे दरगाह के सज्जादानसीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी,समाजसेवी शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा,फैशल रहमान सफ़वी,सैफ रहमान सफ़वी,ज़ैद रहमान सफ़वी,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी,अजीम रहमान सफ़वी ने बताया की शनीचर को बाद नमाज़े ईशा बाबा की गागर उठेगी और देर रात आस्ताने आलिया पर पहुंचकर महफ़िल का आगाज होगा रविवार को बाद नमाज़े असर बाबा का कुल होगा जिसमें मुल्क के अम्नो शलामती भाईचारे एवं तरक्की की दुआ होगी । बाबा के आस्ताने पर सभी धर्मों के लोग आकर अपनी मुराद मांगते हैं और बाबा उनकी मुराद पूरी करते हैं ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here