उन्नाव।जिला क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित अंडर 14 जनपदीय क्रिकेट लीग के अंतर्गत पंजिकृत 52 बच्चों का ट्रायल कराकर उन्हे बराबर से चार टीमों में बांटा गया।डी. सी. ए. रेड, डी.सी.ए ब्लू, डी.सी.ए ग्रीन, डी.सी.ए येलो के मध्य आज से अंडर 14 जनपदीय क्रिकेट लीग खेली गई । जिसका पहला मैच आज दिनांक 7/12/2024 को प्रातः 8 बजे से डी.सी.ए रेड तथा डी.सी.ए ब्लू के मध्य खेला गया । जिसकी जानकारी जिला क्रिकेट एसोसिएशन के महामंत्री पी के मिश्रा ने दी। कल के ट्रायल में मुख्य रुप से नवीन सिन्हा, शंकर श्रीवास्तव, विकास अवस्थी,ओम मिश्रा, मो शाकिर,राकेश अस्थाना, सुभाष दीक्षित मौजूद रहे।