संवाददाता,घाटमपुर। सेन पश्चिम पारा थाना में युवक ने गर्लफ्रेंड से बातकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। युवक ने गर्लफ्रेंड से कहा कि अगर तुम मेरी नहीं हुई तो मैं जीकर ही क्या करूंगा। कहते हुए युवक ने फांसी ली। जिससे उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने युवक का शव पेड़ पर लटकते देख पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाकर घटनास्थल पर जांच पड़ताल करने के साथ शव को पीएम के लिए भेजा है।
बिनगवां निवासी नंदलाल मेहनत मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता है। नंदलाल ने बताया कि उनका 19 वर्षीय बेटा जीतू ट्रक चालक था। जीतू साढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मौसी के घर अक्सर जाता रहता था। इसी बीच वहीं की रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग हो गया था। परिजनों ने बताया कि जीतू करीब तीन महीने से ट्रक में नहीं जा रहा था।युवक आये दिन युवती के घर पर उससे मिलने जा रहा था। उन्होंने बताया कि युवती कि शादी दूसरी जगह तय हो गयी थी। जिसको लेकर वह परेशान रहने लगा था। दो दिन पहले जीतू घर में रखे जेवर समेत 40 हजार नगदी और एक मोबाइल अपनी गर्लफ्रेंड को दे आया था। जानकारी होने पर उन्होंने विरोध किया तो जीतू ने जेवर व नगदी वापस लाने की बात कही थी, जिसको लेकर वह अपनी गर्लफ्रेंड से पूरा सामान वापस मांग रहा था,लेकिन गर्लफ्रेंड और उसके परिजनों ने जेवर व नगदी वापस देने से मना कर दिया। जिससे परेशान होकर युवक ने गांव के किनारे स्थित पेड़ पर फांसी लगाकर अपनी जान गंवा दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। सेन पश्चिम पारा थाना प्रभारी गौतम सिंह ने बताया कि युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।
