नव प्ले स्कूल का किया गया भव्य शुभारंभ

0
41
Oplus_131072

कानपुर। काकादेव के अंतर्गत राम जानकी मंदिर स्थित माकूंस इंटरनेशनल प्ले स्कूल का भव्य शुभारंभ किया गया जिसकी मुख्य अतिथि विधायिका नीलिमा कटियार ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया ।

 

उन्होंने बताया कि बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुति को देखकर बहुत अच्छा लगा है तथा मुकुंस के पूरे सिस्टम की तारीफ करते हुए सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना भी किया।
स्कूल डायरेक्ट ऐश्वर्य अदलखा ने बताया कि हमारा लक्ष्य बच्चों को किताबी ज्ञान देना नहीं है। अपितु
आपको बता दें कि मकूंस अब 18 राज्यों और 4 देशों में 250 से अधिक प्ले स्कूलों के एक बड़े परिवार में विकसित हो चुके हैं, जिसकी उत्कृष्टता के प्रति समर्पण और प्रतिबद्धता ने हमें शिक्षा के क्षेत्र में 30 से अधिक प्रतिष्ठित पुरस्कार भी दिलाए हैं।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति(एनईपी)का पालन करते हुए और ऐसीएमईएस के सिद्धांतों को शामिल करते हुए हमारा पाठ्यक्रम बच्चे की संज्ञानात्मक, संवेदी, तार्किक और ध्वन्यात्मक क्षमताओं के पोषण पर केंद्रित है, जबकि माकूंस में हम समग्र विकास को बढ़ावा देकर भविष्य को आकार देने में एक प्रमुख भूमिका निभाते हैं।
भावना अदलखा ने बताया कि जो भी पहले तीस बच्चे एडमिशन लेते है उनको 20% की छूट एवं मार्च तक जो भी अभिभावक बच्चे का एडमिशन करवाते है उनका एनुअल चार्ज व प्रवेश फीस पूर्णतया निःशुल्क रहेगी।
डायरेक्टर कमल सिक्का ने बताया कि स्कूल में बच्चों के लिये जो भी आवश्यक रूटीन होगा वह अभिभावक के मोबाइल पर भेजने के साथ ही बच्चों की सुरक्षा व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है।
इस अवसर पर डायरेक्टर कमल सिक्का,ऐश्वर्य अदलखा,भावना अदलखा, रंजना यादव,भावना भट्ट,निर्मला सिंह,नमिता सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here