उन्नाव।बिजली बिल बकायेदारों हेतु छूट का लाभ पाने के लिए विधुत विभाग की तरफ से एक मुश्त समाधान जमा योजना के तहत जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं को बिद्युत बिलों में ब्याज में छूट हेतु मिलने वाले लाभों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया गया।
ज्ञात हो विधुत विभाग की तरफ से बकाएदारों हेतु एक मुश्त बिजली बिल जमा करने पर लाभ देने की रूपरेखा बनाई गई है इस योजना का लाभ पाने के लिए तीन श्रेणी तय की गई है एक मुश्त जमा योजना में बकाया राशि जमा करने पर छूट की रूपरेखा बनाई गई है।इस योजना के तहत लाभार्थियों को तीन श्रेणी में बांटा गया है जिसकी तारीख व समय निश्चित किया गया है। विभाग के नियमानुसार बकाया राशि जमा करने वाले उपभोक्ताओं को आकर्षक छूट दी जा रही है। इस एकमुश्त समाधान योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए लोगो में जागरूकता लाने हेतु बांगरमऊ पावर हाउस के कर्मचारियों द्वारा शुक्रवार को दोपहर करीब एक जागरूकता रैली निकाली गयी। इस दौरान पोस्टर बैनर के माध्यम से मिलने वाले लाभों की जानकारी दी गई।इस दौरान अधिशाषी अभियंता इ. राजनाथ यादव व उपखंड अधिकारी इ.राम इक़बाल के नेतृत्व में क्षेत्रीय विद्युत विभाग कर्मियों की टोली मौजूद रही। टोली में क्षेत्रीय अवर अभियंता श्री संतोष श्रीवास्तव आदि कर्मचारी मौजूद रहे।