11वीं की छात्रा के गोली लगने से मौत

0
39
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर।कानपुर के बिधनू में गोली लगने से 11वीं की छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। फायरिंग के बाद घर में मची चीख-पुकार सुन गांव पहुंचे गांव के लोग बिधनू थाने की पुलिस, फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉयड ने भी की जांच पुलिस को घर से ही तमंचा और कारतूस मिले हैं। पुलिस ने पहले सुसाइड मानते हुए जांच शुरू की, मगर पिता, मां और भाई के घटना कैसे हुई,इस परअलग-अलग बयान सामने आए हैं इसके बाद पुलिस ने घटना को ऑनर किलिंग घटना मानते हुए जांच शुरू की है।बिधनू के गांव जामू निवासी विनय सिंह चंदेल एक अधिवक्ता के मुंशी हैं। 6 दिसंबर को लगभग साढ़े 11बजे विनय सिंह चंदेल की बेटी श्रेया (16) की घर के भीतर ही संदिग्ध हालात में गोली लगने से मौत हो गई। परिवार के लोग बिधनू सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने श्रेया को मृत घोषित कर दिया। संदेह होने के बाद पुलिस ने आस-पास रहने वाले लोगों के बयान दर्ज किए। सामने आया कि छात्रा की गांव के ही एक युवक से दोस्ती थी। जब उनका लव अफेयर खुलकर सामने आया, तब लड़की के पिता ने लड़के के परिवार पर दबाव बनाया। विवाद और झगड़ा भी हुआ। इसके बाद लड़के का परिवार औरैया रहने लगा। चार महीने पहले परिवार फिर गांव लौट आया था। इसके बाद दोनों परिवारों के बीच एक बार फिर तनाव बढ़ गया। गांव के लोगों ने बताया कि अब एक बार फिर लड़का और लड़की मिलने लगे थे। पुलिस ऐसा मान रही है कि ये ऑनर किलिंग का मामला भी हो सकता है। परिवार के सदस्यों से अलग-अलग बयान दर्ज किए जाने लगे। इसमें जिस तरह मां ने घटना होना बताया,पिता के बयान में अंतर मिला मौके पर साक्ष्य जुटाने फोरेंसिक टीम पहुंची वहीं हत्यारे का पता लगाने के लिए डॉग स्क्वॉयड पहुंचा। डॉग कमरे और फिर बरामदा तक ही पहुंच सका। डॉग स्क्वॉड का मूवमेंट घर के आस-पास ही रहा। इसके अतिरिक्त घर की दीवारों और छत पर किसी बाहर के अंदर आने के चिह्न नहीं मिले हैं। ऐसे में परिवार के सदस्यों पर ही पुलिस का शक है। इसके बाद परिवार से पूछताछ शुरू की गई।

बयान (1) मां रेखा ने कहा- बेटी श्रेया घर के बाहर कपड़े की दुकान पर बैठी थी। उन्होंने तेज आवाज सुनी और बाहर आकर देखा तो बेटी लहूलुहान हालत में थी।

बयान( 2)पिता विनय सिंह चंदेल ने कहा- बेटी की तबियत ठीक न होने के चलते पहली मंजिल पर अपने कमरे में थी। इस दौरान गोली लगने से उसकी मौत हुई है। इसके बाद उसे नीचे लाया गया है।

बयान (3) श्रेया का छोटा भाई रुद्र प्रताप ने कभी दुकान तो कभी घर के ऊपर बहन के होने को बताता रहा बयान अलग-अलग सामने आने के बाद फोरेंसिक टीम ने श्रेया के पिता और मां के हाथों को केमिकल से धुलवाया ताकि अगर गोली उनके हाथ से चली हो तो पता चल सके।

पुलिस का प्रोसेस बढ़ता देखकर पिता ने गांव के ही महेंद्र सिंह, योगेश सिंह, रजोल सिंह, अनुराग सिंह के खिलाफ तहरीर सौंप दी। लिखा रंजिश के चलते मेरी बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी है। आरोप है कि बीते 1 दिसंबर को भी इन सभी आरोपियों ने विनय सिंह और उनके साथी अधिवक्ता विशाल वर्मा पर जानलेवा हमला करने की तहरीर दी थी। जिसकी पुलिस जांच कर रही है! डीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि जांच के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया था। टीम ने पूरे घर की जांच कर एक-एक साक्ष्य जुटाया है,पुलिस की टीमें जांच के दौरान मिले इनपुट के आधार पर काम कर रही हैं। मृतका का पोस्टमॉर्टम पूरा होने के बाद मामले में आगे विधिक कार्रवाई की जाएगी।

मृतक श्रेया फोटो फाइल। नव हिन्दुस्तान पत्रिका

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here