स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति सम्मानित अधिवक्ता स्वo डा0 राजेन्द्र प्रसाद का जन्म दिन मनाया गया

0
27

उन्नाव।बार एसोएिशन, उन्नाव के सभागार में स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति सम्मानित अधिवक्ता स्वo डा0 राजेन्द्र प्रसाद के जन्म दिन को अधिवक्ता दिवस के रूप में प्रतिवर्ष की बार सभागर में उनकी प्रतिमा पर माल्यर्पण कर दीप प्रज्ज्वलन के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बार अध्यक्ष सतीश कुमार शुक्ला ने किया ।

संचालन महामंत्री अरविन्द कुमार दीक्षित ने किया। इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हरिश्चन्द्र शुक्ला, बाल कृष्ण शुक्ला, विजय कुमार शुक्ल बहेलवा, राम नरेश यादव को माल्यर्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर सम्मान किया गया इस अवसर पर बार अध्यक्ष सतीश शुक्ला ने सम्बोधित करते हुए कहा कि अधिवक्ता बार एसोसिएशन की वेबसाइट जारी होने से अधिवक्ताओं को जिमसें सुविधा हो सके जिसके सभी अधिवक्ताओं को विभिन्न प्रकार की सुविधाओं का लाभ प्राप्त होगा अध्यक्ष के द्वारा मृतक आश्रित मिलने वाली धनराशि को एक लाख रूपये से बढ़ाकर एक लाख पचास हजार रूपये रखने का प्रस्ताव भी रखा गया। यह अधिवक्ताओ के लिये बार एसोसिएशन द्वारा प्रदान किये जाने वाली धनराशि है। वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने जूनियर अधिवक्ताओं को यह सन्देश दिया कि जूनियर अधिवक्ताओं को डा0 राजेन्द्र प्रसाद जी के कृतित्व व व्यक्तित्व से सीख लेनी चाहिए जिसे अधिवक्ता व्यवसाय समाज को सुधारने व न्याय दिलाने के अपने वास्तविक उद्देश्य में सफल हो सके। इस अवसर पूर्व अध्यक्ष गिरीश कुमार मिश्रा, पूर्व महामंत्री अजय गौतम, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राज कुमार श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेनूतिवारी, नीलम शाहू, वहाहत हुसैन काजमी, राकेश कुमार शुक्ला, अनुपम सिंह, युवा अधिवक्ता शहंशाह आलम सहित ढाई सैकड़ा अधिवक्ता मौजूद थे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here