फतेहपुर।बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओ के विरुद्ध हो रही घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त करते हुए हिन्दू संगठनों ने बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के बैनर तले प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित मांग पत्र देते हुए भारत सरकार से बांग्लादेश की सरकार के समक्ष विरोध जताने व अल्पसंख्यक हिंदुओ की रक्षा किये जाने की मांग किया। मंगलवार को पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत बांग्लादेशी हिन्दू रक्षा समिति के आह्वान पर जनपद के हिंदू संगठनों अलावा अन्य लोगों ने नहर कालोनी पहुंचकर प्रदर्शन किया तत्पश्चात पटेल नगर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलधिकारी रविन्द्र सिंह को सौपकर भारत सरकार के माध्यम से बांग्लादेश हुकूमत के समक्ष वहां अल्पसंख्यक हिंदुओ पर किये जा रहे अत्याचार पर विरोध जताने का आह्वान किया।
Home प्रमुख संवाददाता अजहर उद्दीन बांग्लादेश में हिंदुओं के समर्थन में आए हिंदूवादी संगठन,राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर...