घाटमपुर पावर प्लांट का परीक्षण सफल,प्लांट में 660 मेगावाट बिजली उत्पादन की शुरूआत,72 घंटे तक चला परीक्षण

0
67
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। पावर प्लांट से बिजली उत्पादन का सफल परीक्षण कर लिया गया है। 72 घंटे तक चले परीक्षण में पहली यूनिट से लगातार 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू हो चुका है!लगभग नौ वर्षों से पावर प्लांट का निर्माण चल रहा है। कंपनी के सीईओ सहित अधिकारियों ने सफल परीक्षण पर हर्ष जताया है!

तहसील क्षेत्र के यमुना तटवर्ती स्थित निर्माणाधीन नेयवेली पावर प्लांट कारपोरेशन लिमिटेड निर्माण कार्य करा रही है। इसमें नेयवेली की 51 प्रतिशत व उ.प्र. पावर कोरपोरेशन की 49 प्रतिशत के संयुक्त उपक्रम नेयवेली उ.प्र. पावर लिमिटेड का है। थर्मल पावर प्लांट 19237 करोड़ की लागत से निर्मित है। प्लांट में 660 मेगावाट क्षमता की कोल आधारित तीन यूनिटें बननी हैं। कंपनी के सीईओ संतोष सीएस ने बताया कि पहली यूनिट को फुल लोड पर चलाकर विद्युत उत्पादन की प्रक्रिया रविवार से शुरू की गई थी। जो लगभग 72 घंटे तक चलाई गई। इस प्रक्रिया में पावर प्लांट से 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन सफल रहा। परीक्षण सफलता के बाद अब कंपनी शेष औपचारिकताएं पूरी करने के बाद 660 मेगावाट बिजली का उत्पादन शुरू करेगी। शेष यूनिटों को एक साल के पहले ही चालू कर दिया जाएगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here