संवाददाता,घाटमपुर।तहसील से बीते दिन भाकियू.(भानु) राष्ट्रीय महासचिव और टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष ने घाटमपुर केंद्र में ज्वार खरीद में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत के लिए पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। 25 किमी. पैदल चलने के बाद रमईपुर पहुंचे तभी देर रात पहुंचे घाटमपुर एसडीएम ने उन्हें लिखित 15 दिनों में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया इसके बाद वह वापस लौट आए हैं! किसान नेता कहते हैं,कि अधिकारियों द्वारा निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की जाएगी तो वह 20 तारीख को फिर से शिकायत के लिए लखनऊ रवाना होंगे।
भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी और टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि घाटमपुर तहसील में चल रहे ज्वार खरीद केंद्र में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत करने के लिए दोनों नेता घाटमपुर तहसील से पैदल लखनऊ के लिए रवाना हुए थे। लगभग 25 किलोमीटर चलकर दोनों किसान नेता रमईपुर तक पहुंचे थे। तभी देर रात किसान नेताओं के पास पहुंचे घाटमपुर एसडीएम यादुवेंद्र सिंह वैश्य ने उन्हें लिखित में पंद्रह दिनों में जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। एसडीएम ने कहा कि अगर तहसील स्तर पर फर्जी कागजों का सत्यापन हुआ है। तो कार्रवाई की जाएगी। पंद्रह दिनों में निष्पक्ष जांच की जाएगी। इधर घाटमपुर केंद्र प्रभारी सुधीर कुमार को कानपुर संबद्ध किया गया है। इसके बाद किसान नेताओं ने पैदल लखनऊ यात्रा स्थगित कर दी है।