अमौली,फतेहपुर।चाँदपुर थाना मुख्यालय गांव में मंदिर परिसर में लगे सुरक्षा की दृष्टि से पोल व तार को ग्राम प्रधान राजस्व विभाग व प्रशासन ने जेसीबी से हटवाया! जिसका विरोध जता कर मंदिर परिसर के कमेटी के अध्यक्ष ने थाने में लिखित तहरीर दे कर बताया है की मंदिर परिसर की जमीन वर्षो पुरानी है।इस परिसर के स्थान पर नवरात्रि के कार्यक्रम,भोज,दशहरा मेला,रावण वध,का कार्यक्रम होता चला आया है।जहाँ सुरक्षा की दृष्टि से बल्ली तार लगाये गये थे।बुधवार को ग्राम प्रधान शिवशंकर तोमर,नायब तहसीलदार सुशील कुमार, कानूनगो शिवम,लेखपाल सतीश की मौजूदगी में बिना बताये मंदिर परिसर के कमेटी के किसी भी सदस्य को जेसीबी से हटा दिया गया।जब की मंदिर की जमीन की गाटा संख्या 3639 व 3641 मंदिर के नाम दर्ज है।इसके बावजूद भी जबरन मंदिर के जमीन पर ग्राम प्रधान के ऊपर कमेटी के अध्यक्ष ने सुरक्षा में लगे तारो को हटवाने का आरोप लगाया है। बताया है की अब मंदिर के जमीन के नाम पर भी राजनीति अच्छी नही।