श्री हनुमान का मंदिर में 14वां वार्षिकोत्सव कार्यक्रम धूमधाम से किया गया आयोजित

0
33

कानपुर। दर्शन पुरवा स्थित तीन सौ वर्ष पुराना श्री हनुमान का मंदिर कांच वाला प्रसिद्ध मन्दिर जिसका 14वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से आयोजित किया गया।

जहां पर हजारों की तादाद में भक्तो ने पहुंचकर इस महोत्सव का आनंद उठाया। इस महोत्सव पर शहर के कई विधायक, डाक्टर, वरिष्ठ अधिकारियों ने समयानुसार शिरकत किया।
बता दें वही महोत्सव में मन्दिर की साज-सज्जा भगवान का श्रंगार देखकर भक्तों को रोंगटे खड़े हो गए मानो साक्षात भगवान खुद आकर आसन लगाकर बैठ गए हो।
वहीं भगवान की झांकियो ने भी भक्तों का मन मोहित कर लिया।
प्रख्यात भजन गायक प्रदीप श्रीवास्तव के श्रीमुख से संगीतमय भजन संध्या का आयोजन व डा० डी० देवराय के द्वारा विशेष प्रस्तुत दी वही सभी भक्त झूमने को मजबूर हो गए बता दें कि इस मन्दिर में लोग कानपुर से ही नहीं प्रदेश के अलग अलग जिलों से दर्शन करने आते हैं मान्यता है कि जो भी भक्त सच्चे मन से इस कांच वाले हनुमान मंदिर में सच्ची श्रद्धा से माथा टेकता है उसकी सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है। क्योंकि कलयुग में हनुमान जी के साक्षात दर्शन होते हैं।
मन्दिर के वरिष्ठ कार्यकर्ता के०जी०गुप्त ने बताया कि यह मंदिर 250 से 300 सौ वर्ष पुराना है जो कि आस पास के क्षेत्र का हनुमान मंदिर (कांच वाला) के नाम से प्रसिद्ध है। हनुमान जी महाराज भक्तो की मनोकामना पूरी करते हैं।
यह आयोजन हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़ी भव्यता से मनाया जा रहा है। मंदिर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाते हुए हनुमान जी का श्रृंगार किया गया है।
इस अवसर पर ट्रस्टी गिरधारी लाल गुप्त, सचिन आनन्द शुक्ला,देवी प्रसाद गुप्त,सचिव एड.अनिल कुमार चतुर्वेदी, मीडिया सचिव अश्वनी दीक्षित, संगठन सचिव तपस्या यादव आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here