संवाददाता,घाटमपुर। तहसील में ज्वार खरीद के भ्रष्टाचार में किसान यूनियन भानु, और टिकैत गुट दोनों एक साथ हो गए हैं। तहसील दिवस में शिकायत पत्र देने के बाद अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिससे आक्रोशित भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी, टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह की अगुवाई में घाटमपुर तहसील परिसर से पैदल रवाना होकर लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री से करेंगे शिकायत,भारतीय किसान यूनियन (भानु) गुट के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी,टिकैत गुट के तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने बताया कि घाटमपुर नगर स्थित उप मंडी समिति में चल रहे ज्वार खरीद केंद्र में जिनके नाम खेत नहीं है। उनके नाम से सैकड़ो कुंतल ज्वार खरीद लिया गया। पिछले दिनों उन्होंने तहसील दिवस में उन्होंने ज्वार खरीद में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत की थी। एक माह बीतने के बाद भी अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की, जिसको लेकर दोनों किसान गुट के नेता लखनऊ पहुंचकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तहसील में ज्वार खरीद में हुए फर्जी सत्यापन की शिकायत करेंगे। इसके लिए घाटमपुर तहसील से भारतीय किसान यूनियन (भानु) के राष्ट्रीय महासचिव इंद्रजीत फौजी और टिकैत गुट के तहसील विनोद सिंह सहित लगभग एक दर्जन किसान रवाना हो चुके हैं!भारतीय किसान यूनियन (भानु) और टिकैत दोनों गुट किसानों के साथ घाटमपुर तहसील से मुख्यमंत्री से शिकायत करने के लिए निकले ही थे।तभी यहां पहुंचे कानपुर साउथ एडीसीपी महेश कुमार, और तहसीलदार लक्ष्मीनारायण बाजपेई ने किसानों को कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसान अपनी एक जिद पर अड़े रहे, कि जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने की मांग पर अड़े रहे। लगभग एक दर्जन किसान घाटमपुर तहसील से लखनऊ के लिए रवाना हो चुके है।
देखें फोटो।