डॉ वीरेंद्र स्वरूप पुब्लिक स्कूल में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया एनुवल फंक्शन,बच्चे देश का भविष्य,अपने विचारों से बच्चे एक अच्छे आदर्श नागरिक बने-एसपी धवल जायसवाल

0
50
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।बिंदकी क्षेत्र में स्थित डॉ वीरेंद्र स्वरुप पब्लिक स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रविवार को देर रात्रि विद्यालय का एनुवल फंक्शन में बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे फतेहपुर एसपी धवल जायसवाल व वी एस पी एस ग्रुप की जॉइंट सेक्रेटरी आकांक्षा स्वरूप,स्कूल की डायरेक्टर श्री मती सुषमा मंडल ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम की रूप रेखा में नन्हे मुन्हे छोटे बच्चों ने नाट्य कार्यक्रम में मंच के माध्यम से स्पेक्ट्रम में छात्रों ने भूत से भविष्य की बात की जिसमें उन्होंने प्रकति का सृजन,आदिमानव का जीवन,गुरुकुल से आई टी तक का सफर मंच के माध्यम से दिखा कर इसी क्रम में पैरालंपिक को ट्रिब्यूट करते हुए छात्रों द्वारा एक शानदार प्रस्तुति की,छात्रों ने चंद्रयान-3 के सफर को बहुत ही शानदार दिखा कर प्रस्तुतियों में एक प्रस्तुति कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाभारत द्रौपदी की कथा द्वापर युग से कलयुग तक दिखा दिखाया जो आकर्षक का केंद्र रही!साथ ही सामाजिक स्थिति जीवन जीने के बारे में दिखा कर बहुत ही करुणामय वर्णन किया गया!बच्चों ने सरकारी भ्रष्टाचार को दिखाते हुए भोला राम का जीव नामक हास्य व्यंग भी प्रस्तुत किया!कार्यक्रम में मुख्य रूप से वंशिता पटेल,रुद्रांश शुक्ला, अर्पित पांडेय,हिमांशु सोनी,वृंदा मल्होत्रा, अमन स्वरूप,साथ ही प्रधानाचार्य उर्मिला शर्मा ने बच्चों के अभिभावको का आभार व्यक्त किया।

देखें फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here