निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर का किया गया आयोजन,मरीजो को निशुल्क दवा की गई वितरित

0
64
Oplus_131072

कल्याणपुर,कानपुर।पंडित जवाहरलाल नेहरू राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज लखनपुर कानपुर के द्वारा शांत्योदय संस्था के सहयोग से कृष्णापुरम होरा बांगर में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया जिसमें 150 मरीज व छात्रों का परीक्षण कर दवा वितरण किया गया जिसमें प्रमुख रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ हर्षवर्धन सिंह भदोरिया, नया बाजार के चेयरमैन गंगाराम शर्मा, डॉ पुनीत मिश्रा डॉक्टर एस के शुक्ला डॉ श्रुति सिन्हा डॉ नेहा अग्रवाल डॉ गजेंद्र सिंह, पी जी स्टूडेंट डॉ अमोल जैन डॉ गायत्री पटेल डॉ शिवानी डॉ शिवम पांडे अंतिम राजेश पैरामेडिकल स्टाफ श्यामसुंदर निशा आदि लोगों उपस्थित रहे शिविर में शांत्योदय संस्था के परियोजना निदेशक आदित्य तिवारी ने बताया की संस्था द्वारा क्षेत्र में हर् माह निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जायेगा जिसमे द्वारा चिकित्सा परिक्षण के साथ दवाएं भी फ्री दी जा रही है संस्था आदित्य तिवारी सृजेता अध्यक्ष पंचायत सशक्तिकरण संस्थान उत्तर प्रदेश परियोजना निदेशक शांतयोदय ग्रामीण स्वरोजगार विकास परियोजना एवं मोहित शुक्ला, रामजी, दिनेश पाण्डेय मीनू तिवारी, कश्मीर का विशेष सहयोग रहा कार्यक्रम आयोजन की सभी क्षेत्रवासियों एवं मरीजों द्वारा प्रशंसा भी की गई l


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here