संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के प्राचीन विहारेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी एक दिसंबर दिन रविवार को क्षत्रिय महासभा का सातवां सम्मेलन धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ प्रथम हिंदू सम्राट महाराजा खेत सिंह खंगार की जयंती भव्य रूप से मनाई गई कार्यक्रम में कानपुर हमीरपुर फतेहपुर के अलावाअन्य प्रांतों से पहुंचे खंगार क्षत्रिय समुदाय के प्रतिनिधियों नेअपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए क्षत्रिय एकता पर जोर देते हुए बच्चों में संस्कृति व शिक्षा पर जोर दिया महासभा के अध्यक्ष मनबोधन सिंह परमार ने समाज को नशा मुक्त समाज बनाने का संकल्पित किया रघुनंदन सिंह राठौर ने अपने उद्बोधन में सभी समाज को साथ लेकर चलने तथा छोटे-बड़े क्षत्रियों में विघटित ना होकर संगठित होने का पाठ पढ़ाया अति विशिष्ट अतिथि बिठूर विधायक अभिजीत सिंह सांगा ने महासभा में सभी पदाधिकारियों काअभिवादन करते हुए भारी भीड़ देखते हुए कार्यक्रम संयोजक यशवीर सिंह खंगार एडवोकेट आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जनता की हर खुशी के इजहार के लिए हम गंगा किनारे से चलकर यमुना किनारे तक पहुंचे हैं! बताया कि आज कल एक नारा देश में छाया है कि बंटेगे तो कटेंगे इसलिए हम सभी को को एक रहना है और हमें अपने महापुरुषों के बताए हुए रास्ते पर चलना है! जिस तरह माता शबरी के जूठे बेर मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी ने खाए थे इसलिए हम सबको ऊंच नीच छोटे बड़े का भेदभाव मिटाकर एक साथ चलना होगा जितने भी हमारे महापुरुष हुए हैं सबने समाज के लिए अपना सब कुछ न्योछावर किया है इसलिए हम उनकी जयंती मनाकर उनके नेक कार्यों को पहचान कर उनके पद चिन्हों पर चलें! इसी बीच समाज हाईस्कूल,इंटर के मेधावी छात्र छात्राओं को मेडल पहनाकर सम्मानित करते हुए शिक्षा में हमेशा अग्रणी रहने के लिए उत्साहित किया! कार्यक्रम में एम एल सी अविनाश सिंह चौहान, हाई कोर्ट एडवोकेट ज्योति सिंह राणा, कृष्ण कुमार सिंह,रामनारायण सिंह भदोरिया, विजय बहादुर सिंह, मनोज परमार, लक्ष्मी नारायण सिंह, मनोज भदौरिया, कुलदीप सिंह परमार, रघुवीर सिंह भदौरिया, शिवनाथ सिंह चौहान, एडवोकेट हरिनाथ सिंह परमार,शिवकुमार सिंह, खंगार नेअपने-अपने विचार प्रस्तुत किए कार्यक्रम संयोजक यशवीर सिंह खंगार एडवोकेट, खंगार क्षत्रिय महासभा जिला अध्यक्ष शिव सिंह खंगार,धर्मेंद्र सिंह, श्यामू सिंह खंगार, अमर सिंह,भीम सिंह, शिव प्रसाद खंगार कपिल सिंह,धर्म सिंह, शैलेंद्र सिंह,सुरेंद्र सिंह सहित अन्य समाज के लोग मौजूद रहे ।
देखें वीडियो।