अमौली,फतेहपुर।विकास खण्ड शिक्षा क्षेत्र में एक उच्च प्राथमिक विद्यालय बंथरा में बच्चों से साफ सफाई कराने व प्राथमिक विद्यालय चन्दीपुर में शिक्षकों का समय से नदारद रहने का मामला सामने आया है।बता दे की सरकार द्वारा शिक्षा व्यवस्था व शिक्षकों को विद्यालय में समय से पहुँचने के लिए अटेंडेंस को लेकर ऑनलाइन की व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाये रखने के भरसक प्रयास किये लेकिन शिक्षको का देर से आने का रवैया आज भी बना हुआ है।सरकारी विद्यालयो में शिक्षक व शिक्षिकाएँ ग्रामीण क्षेत्रो में बने सरकारी विद्यालय में मन मौजी ड्यूटी कर बच्चों के हाँथो में कलम पुस्तक की जगह झाड़ू थमा कर पुरे विद्यालय की साफ सफाई कराते नजर आ रहे है।एक ऐसा ही मामला अमौली शिक्षा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर बंथरा में बच्चों के हाँथो में झाड़ू थमा कर साफ सफाई करने का जीपीएस वीडियो सामने आया है।इसके साथ साथ चन्दीपुर प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों की कार्यगुजारियो रवैया को प्रतिदिन अपना कर हमेशा की तरह समय पर नदारद व ग्रामीणों द्वारा बताये गए आरोपों को देख शिक्षक हर रोज समय से न पहुँचने को बताया है।
सम्बंधित विभागीय खण्ड शिक्षा अधिकारी श्रवण कुमार ने बताया है की दोनों विद्यालयो में नोटिस भेज कर स्पष्टीकरण माँगा जायेगा।