डॉ जी डी यादव ने जटिल हार्निया का किया सफलतापूर्वक आपरेशन,इस जटिल आपरेंशन को करके डॉक्टरो ने मेडिकल कालेज का नाम किया रोशन

0
28
Oplus_131072

कानपुर। पेट में सूजन और दर्द की समस्या से जूझ रहे मरीज का हैलट अस्पताल की सर्जरी विभाग में विभागाध्यक्ष डॉ जीडी यादव की यूनिट में भर्ती कर उसका जटिल आपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य है।
सर्जरी विभागाध्यक्ष प्रो0 डॉ जी.डी यादव ने बताया कि ग्वालटोली शूटरगंज निवासी मरीज विनोद (39) कपड़े की फैक्ट्री में काम करता है। विनोद पिछले 5 वर्षों से पेट में सूजन की समस्या से पीड़ित था। मरीज के पूर्व में कुल चार ऑपरेशन भी किया जा चुके हैं इसमें दो ऑपरेशन 7 वर्ष पूर्व मरीज के पेट में मवाद भर जाने के कारण किसी अन्य अस्पताल में चीज लगाकर किया गया तो वहीं 2 वर्ष बाद मरीज की उदर भित्ति में कमजोरी आने के कारण पेट में दर्द और सूजन की समस्या का सामना करना पड़ा रहा था। मरीज अपनी समस्या को लेकर 18 नवंबर,24 को हैलट अस्पताल पहुंचा जहां उसने सर्जरी विभाग के वरिष्ठ सर्जन डॉ जी.डी.यादव को बीमारी के बारे में बताया। जिस पर उन्होंने मरीज को आयुष्मान लाभार्थी योजना के अंतर्गत भर्ती कर उसका इलाज शुरू कर दिया। डॉ जी.डी यादव ने 4×9×12 सेंटीमीटर के आकार के बड़े हार्निया का ऑपरेशन अपनी सूझबूझ से अत्याधुनिक तकनीक पोस्टेरियर कंपोनेंट सपरेशन ट्रांसवर्सस एब्डोमेंस रिलीज नामक ओपन हर्निया विधि की सलाह दी। ऑपरेशन के दौरान एक नहीं बल्कि कई हर्निया डिफेक्ट पाई गई जिससे ऑपरेशन की जटिलताएं बढ़ती गई एवं ऑपरेशन द्वारा लगभग 45 सेंटीमीटर की जाली उदर भित्ति एब्डोमिनल वॉल में स्थापित की गई। 19 नवम्बर,24 को डॉक्टर जीडी यादव ने इस जटिल ऑपरेशन को मात्र 2 घंटे में संपन्न करके जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के नाम एक उपलब्धि और जोड दी। ऑपरेशन के सफलतापूर्वक होने पर प्राचार्य डॉ संजय काला ने डॉ जीडी यादव व उनकी टीम को बधाइ दी। इस सर्जरी करने वालो में मुख्य रूप से जेआर-3 डॉक्टर अंशिका राजन वर्मा , डॉक्टर अनामिका गुप्ता, जेआर-2 डॉक्टर सुमित भास्कर, डॉक्टर कमल राज, जेआर-1 डॉक्टर आलोक यादव, डॉ दीपांशी महेश्वरी व एनेस्थीसिया टीम में डॉक्टर अपूर्व अग्रवाल एचओडी, डॉ रचना एमडी, डॉक्टर मुदिता, डॉक्टर दीपक व डॉ मुकेश मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here