संवाददाता,घाटमपुर।पतारा कस्बे में तेज रफ्तार डंपर सड़क पार कर रहे मजदूर को टक्कर मारते हुए कुचलकर भाग निकला। हादसे में मजदूर की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर काटा हंगामा सूचना पर मौके पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने कार्रवाई का आश्वासन देकर समझा बुझाकर जाम को खुलवाकर यातायात सामान्य कराया साथ ही पुलिस ने डंपर को कब्जे में ले लिया है।घाटमपुर थाना क्षेत्र के पतारा कस्बा निवासी 35 वर्षीय पिंटू उर्फ रामशरण मजदूरी करके अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बुधवार दोपहर वह घर घरेलू सामान लेने पतारा चौराहा गया था। समान लेकर कानपुर सागर हाइवे के तिलसड़ा मोड पर सड़क पार कर रहा था। तभी कानपुर की ओर से आ रहा तेज रफ्तार डंपर ने मजदूर को टक्कर मारते हुए कुचलकर भाग निकला। हादसे में मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे पतारा चौकी इंचार्ज अनुज राजपूत ने घटना की जानकारी जुटाई तो पता चला डंपर घाटमपुर की ओर भाग निकला था। पुलिस ने लगभग तीन किमी.तक पीछा करके डंपर को पकड़ा है। घटना से गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने कानपुर सागर हाइवे जामकर हंगामा शुरू कर दिया जाम की सूचना मिलते मौके पर पहुंचे घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय और पतारा ग्राम प्रधान रामभजन पाल, पतारा ब्लॉक प्रमुख पति अजय सिंह ने ग्रामीणों और परिजनो को कार्रवाई का आश्वासन देकर हाइवे से जाम खुलवाया है। इस बीच लगभग एक घंटे हाइवे जाम रहा। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय पाण्डेय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। हाइवे का जाम खुलवाकर यातयात बहाल कराया गया है।

कानपुर सागर हाइवे पर पतारा कस्बा से कानपुर की ओर धरमपुर बंबा तक वही घाटमपुर की ओर टेनापुर मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेजने के साथ जाम खुलवाकर हाइवे का यातायात बहाल कराया है।