ओटीएस को लेकर एआरटीओ प्रशासन ने फायनेंसरो के साथ की बैठक,250 आवदेको ने उठाया लाभ, 73 लाख का राजस्व हुआ प्राप्त

0
26
Oplus_131072

कानपुर। उ0प्र0 परिवहन आयुक्त के दिशा निर्देश पर एक मुश्त समाधान योजना (ओटीएस) योजना का संचालन 6 नवम्बर, 2024 से 5 फरवरी , 2025 तक किया जा रहा है जिसके तहत बकाया टैक्स जमा कर शतप्रतिशत पेनाल्टी में छूट प्रदान की जा रही है। इस योजना का प्रचार प्रसार करते हुए एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बैनर,पोस्टर और छोटे बडे वाहनो में स्टीकर चस्पा कर बकाया टैक्स वाहन स्वामियों से अपील की है कि वह इस योजना का लाभ उठा कर पेनाल्टी में शतप्रतिशत छूट प्राप्त कर सकते है।
एआरटीओ प्रशासन आलोक कुमार सिंह ने बताया कि वाहन स्वामी या उनके विधिक उत्तराधिकारी को उनके समक्ष आवेदन शुल्क के साथ आर.टी.ओ कार्यालय में आवदेन करना होगा। उन्होंने बताया कि वर्तमान में करीब 250 वाहन स्वामियों ने इसका लाभ उठाया है और 73 लाख टैक्स वसूला गया है। इसके साथ ही उन्होंने फायनेंसरो के साथ बैठक कर उन्हें भी इस योजना का लाभ उठाने की अपील की है ताकि सरकार का राजस्व भी जमा हो जाए और वाहन स्वामी को शतप्रतिशत टैक्स पर लगने वाली पेनाल्टी की पूरी छूट का लाभ मिल सके।

प्रचार प्रसार के लिए 28 स्पॉट चिन्हित
ओटीएस यानी मुश्त समाधान योजना के प्रचार प्रसार के लिए पोस्टर ,बैनर लगाने के लिए 28 स्थानो का चयन किया गया है जिनमें प्रमुख रूप से कानपुर नगर तहसील, बिल्हौर तहसील, घाटमपुर तहसील, नरवल तहसील, रामादेी चौराहा, टांसपोर्ट नगर तिराहा बाबूपुरवा, टांसपोर्ट नगर तिराहा जूही, झकरकटी बस स्टैण्ड, रावतपुर चौराहा, मंणना चौराहा, नौबस्ता बाईपास, कलयाणपुर टैम्पो स्टैण्ड, डी.एम आफिस कार्यालय, उर्सला अस्पताल, पनचक्की चौराहा, जरीब चौकी, घंटाघर, पनकी फिटनेस सेंटर, गोविन्द नगर, कारगिल चौराहा, भौंती बाईपास चौराहा, जाजमउ, फजलगंज है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here