गुणवत्ता विहीन सामग्री से हो रहे नाले निर्माण को ग्रामीणों ने रुकवाया!जेई ने जाँच का दिया आश्वासन

0
40
Oplus_131072

अमौली,फतेहपुर।गुणवत्ता विहीन हो रहे नाला निर्माण कार्य को ग्रामीणों ने विरोध जता कर निर्माण कार्य को रुकवा दिया।अमौली विकास खण्ड के चाँदपुर गांव से होते हुए लोक निर्माण विभाग द्वारा बनी दपसौरा क्षेत्र को जाने वाली सड़क के चाँदपुर गांव के बीच 200 मी नाला लम्बाई निर्माण कार्य कराया जा रहा था जो एक ठेकेदार द्वारा टेंडर के माध्यम से कार्य का निर्माण तो शुरू हुआ।लेकिन नाले निर्माण में पिली ईट व गिट्टी की जगह बजरी व सीमेंट मसाले में गुणवत्ता विहीन सामग्री का उपयोग करके के निर्माण कार्य कराया जा रहा था जिसका ग्रामीणों ने विरोध जता कर कार्य को रुकवाकर सम्बंधित अधिकारियों से शिकायत कर गुणवत्ता विहीन सामग्री का कार्य में उपयोग पर लाये जा रहे ठेकेदार के ऊपर निर्माण कार्य करने का आरोप लगाया है।सैकड़ो ग्रामीणों ने गुणवत्ता विहीन हो रहे निर्माण कार्य को लेकर विरोध जताते हुए बताया की इस तरह नाला निर्माण कार्य अगर कराया गया तो महज एक साल के अंदर ही बरसात में ही नाला ध्वस्त हो जायेगा जो केवल दिखावा साबित होगा।

वही गुणवत्ता विहीन हो रहे कार्य से संबंधित जेई गोविन्द प्रसाद से बात की गयी तो बताया कार्य को रुकवा दिया गया है। जाँच कर आगे का निर्माण कार्य कराया जायेगा।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here